Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

Drugs Case: नवाब मलिक का पूर्व सीएम पर आरोप- फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते महाराष्ट्र में हुए उगाही के काम

मुंबई। (Drugs Case) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कुछ अन्य लोगों को आड़े हाथों लिया है. प्रेसवार्ता कर उन्होंने समीर वानखेड़े को पूर्व सीएम की मदद का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस वानखेड़े को बचाने की कोशिश इसलिये कर रहे है कि वे उनके करीबी है. नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के ‘आशीर्वाद’ से महाराष्ट्र में उगाही और जाली नोट का कारोबार चल रहा था.

प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि,’मुन्ना यादव नाम का व्यक्ति जो नागपुर का गुंडा है, जिसपर हत्या से लेकर सभी तरह के मामले दर्ज हैं. उसे आपने कंस्ट्रक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था.’

(Drugs Case) आगे नवाब मलिक ने कहा कि हैदर आजम नाम के नेता को फडणवीस ने फाइनेंस कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया था. (Drugs Case) जबकि वह बांग्लादेश के लोगों को मुंबई में बसाने का काम करता है. उसकी दूसरी पत्नी बांग्लादेशी है. जिसकी मालड पुलिस जांच कर रही थी. कहा गया कि जब पुलिस जांच कर रही थी तब सीएम ऑफिस से फोन आया था, जिसके बाद मामला दबाया गया.

देवेंद्र फडणवीस के सीएम रहते हुए उगाही का काम – नवाब मलिक

नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि देवेंद्र के इशारे पर महाराष्ट्र में उगाही का काम हो रहा था. चाहे वह मामला बिल्डर्स का हो या फिर झगड़े का, सब में उगाही की जाती थी. यह भी कहा गया कि अगर विदेश से अंडरवर्ल्ड का फोन आ जाता था तो पुलिस भी मामला रफा-दफा कर देती थी.

जाली नोटों के कारोबार से फडणवीस का कनेक्शन – नवाब मलिक

नवाब मलिक बोले कि जब 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी हुई, तब पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद, जाली नोट, काला धन खत्म करने के लिए नोटबंदी हो रही है. इसके बाद पूरे देश से जाली नोट पकड़े गए. लेकिन 8 अक्टूबर 2017 तक महाराष्ट्र में एक भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया था. क्योंकि देवेंद्र के प्रोटेक्शन में जाली नोट का खेल चल रहा था.

Chhath Pooja 2021: छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह, आज अस्ताचल सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानिए प्रशासन की तैयारियां

महाराष्ट्र के मंत्री ने आगे कहा कि 8 अक्टूबर 2017 को एक छापेमारी हुई, इसमें 14 करोड़ 56 लाख रुपये के जाली नोट पकड़े गए. उस मामले को रफा दफा देवेंद्र फडणवीस ने कराया था. इसमें इमरान आलम शेख, रियाज शेख को पकड़ा गया था. लेकिन बाद में इस जब्ती को 8 लाख 80 हजार रुपये बताकर दबाया गया.

इसपर भी सवाल उठाए गए कि मामले में आरोपी को कुछ ही वक्त में जमानत कैसे मिल गई, मामला NIA को क्यों नहीं दिया गया. ये नोट कहां से आए थे यह भी पता नहीं चला क्योंकि तत्कालीन सरकार का संरक्षण था.

मलिक ने कहा कि इमरान आलम शेख अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन हाजी अरबाज शेख का छोटा भाई था. कहा गया कि हाजी अरबाज को दलबल कराके देवेंद्र फडणवीस ने चेयरमैन बनाया था.

Jaspur: चंगाई सभा का आयोजन, धर्म परिवर्तन के आरोप में उड़ीसा के पास्टर समेत 5 लोग गिरफ्तार, धर्म विशेष को लेकर की जा रही थी अनर्गल बातें

रियाज भाटी का जिक्र किया

मलिक ने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस बताएं कि रियाज भाटी कौन है, जाली पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था. उसपर दाऊद इब्राहिम आदि के साथ संबंध की खबरें हैं. डबल पासपोर्ट के साथ आदमी पकड़ा जाए वह दो दिनों में छूट जाता है. वह बीजेपी के कार्यक्रमों में क्यों दिखता था? आपकी डिनर टेबल पर आपके साथ कैसे दिखा? देश के पीएम के कार्यक्रम में वह कैसे पहुंच गया, पीएम के साथ तस्वीरें उसने कैसे खिंचवा लीं?

फडणवीस ने क्या आरोप लगाए थे?

इससे पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी थी. यह भी कहा गया कि जमीन को दाऊद के लोगों से सस्ते में खरीदा गया. देवेंद्र फडणवीस ने दो नाम बताए. इसमें सरदार शाह वली खान और मोहम्मद सलीम पटेल का जिक्र किया गया. उन्होंने बताया कि सरदार शाह वली खान 1993 बम ब्लास्ट का गुनाहगार है, जिसे उम्रकैद हुई थी और मोहम्मद सलीम पटेल दाऊद इब्राहिम का गुर्गा था.

Related Articles

Back to top button