रायपुर

Raipur स्टेशन ब्लास्ट में CRPF कमांडेंट संजीव रंजन ने जारी किया बयान, आर्म्स एम्बिशन का फ्यूज फटने से धमाका, दिये जांच के आदेश

रायपुर। (Raipur) रेल्वे स्टेशन में शनिवार सुबह हुए बम ब्लास्ट की घटना पर सीआरपीएफ 211 बटालियन के कमांडेंट संजीव रंजन ने मौके वारदात का जिक्र करते हुए बयान जारी किया है।

संजीव रंजन ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मुख्य आरक्षी चव्हाण विकास लक्ष्मण को उपचार के लिए राजधानी रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

रंजन ने बताया कि बताया कि इस दुर्घटना की रिपोर्ट आरपीएफ थाने में दर्ज कराई गई है साथ दुर्घटना कैसे हुई इसके लिए सीआरपीएफ की ओर से विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।

Narayanpur: सकते में ग्रामीण, युवा सरपंच ने उठाया खौफनाक कदम, मानसिक तनाव बनी वजह

गौरतलब है कि (Raipur) शनिवार सुबह रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर.2  में स्टोर और हथियार की लोडिंग की जारी थी। इस दौरान आर्म्स एम्बूशन के बॉक्स को मुख्य आरक्षी विकास लक्ष्मण चव्हाण और अन्य जवान रख रहे थे। एम्बिशन की शिफ्टिंग के वक्त आरक्षी हाथ में रखे का एम्बिशन फ्यूज बॉक्स बोगी की शौचालय के पास फट गया। (Raipur)इस ब्लास्ट में मुख्य आरक्षी चव्हाण विकास लक्ष्मण घायल हो गए, ज​बकी बाकी तीन को मामूली चोटें आईं हैं।

Related Articles

Back to top button