मध्यप्रदेशभोपाल
Suicide: पूर्व मंत्री के बंगले में ग्रिल से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा- उनका गुस्सा बहुत तेज

भोपाल। (Suicide) पूर्व वन मंत्री और विधायत उमंग सिंघार के बंगले में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. महिला का शव बंगले में ग्रिल से लटका मिला है. घटना के वक्त विधायक सिंघार बंगले पर नहीं थे. वह विधानसभा दौरे पर थे. मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के शव के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. (Suicide) जिसमें उसने लिखा है कि उनका गुस्सा बहुत तेज है.
प्रथम दृष्टया ऐसी जानकारी मिल रही है कि महिला नहीं चाहती थी कि उमंग सिंघार अपने विधानसभा क्षेत्र जाएं, लेकिन वो करीब 2-3 दिन पहले क्षेत्र में चले गए थे.