दंतेवाडा

Naxalites surrendered: 8 लाख के इनामी 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हत्या, आगजनी समेत कई घटनाओं में थे संलिप्त, लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर की वापसी

दंतेवाड़ा। (Naxalites surrendered) दंतेवाड़ा पुलिस की ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान रंग ला रही है. दंतेवाड़ा पुलिस के सामने 29 हत्या और 13 आगजनी के बाद 2 खूंखार इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. महाराष्ट्र और राजनांदगांव बार्डर गढ़चिरौली में 8 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

(Naxalites surrendered) आत्मसमर्पित नक्सलियों का नाम विनोद उर्फ मनीराम नरसू होगा  और कविता उर्फ सत्तो हरीसिंग कोवाची हगै. दोनों पर मुठभेड़, आगजनी, हत्या के घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं.

(Naxalites surrendered) नक्सली विनोद पर 6 लाख और कविता पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है. विनोद पर 6 लाख व कविता पर 2 लाख इनाम घोषित है.  विनोद बोगा कोरची दलम में एसीएम पदपर रहकर दलम डॉक्टर का काम करता था.  कविता कोवाची टिपागड दलम में पार्टी मेंबर के पदपर कार्यरत थी.

Related Articles

Back to top button