मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। सामग्री वितरण स्थल लाइवलीहुड कालेज पाकुरभाट में आज सुबह से ही मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी मतदान सामग्री स्थल में पहुंचकर निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त किए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी भी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक,अपर कलेक्टर शशांक पांडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close