Chhattisgarh

Video: अचानकमार टाइगर रिजर्व में रास्ता पार करते दिखा बाईसन का झुंड, कैमरे में हुआ कैद, देखिये


बिपत सारथी@मरवाही। वन्यजीव प्रेमियों के लिये अचानकमार टाईगर रिजर्व में एक बार फिर खुशी की लहर देखी जा सकती है। जहां अचानकमार टाईगर रिजर्व में एक साथ 18 बाईसन यानि गौर का झुंड पार करते हुये दिखाई दिया।

वन्यजीव प्रेमी तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रहे बिलासपुर निवासी प्राण चडढा और शिरीश डामरे जब यहां अचानकमार टाईगर रिजर्व के रास्ते गुजर रहे थे कि बारीघाट चढ़ने के बाद इनको 18 बाईसन का झुंड सड़क पार करते हुये दिखाई दिया। जंगल को जंगल के जानवरों के प्राथमिकता के सिद्धांत का पालन करते हुये इन्होने तो अपने वाहन को रोककर पहले जंगल के इन असली हकदारों को रास्ता पार करने दिया।

बाईसन का यह झुंड बेहद आसानी से सड़क पार कर ही रहा था कि तभी एक मादा अपने शावक के साथ सड़क पार करती कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने बाईसन के सामने ही गाड़ी रोक दी जिसका परिणाम यह हुआ कि यह मादा और उसका शावक अपने दल से बिछड़ गया।

टाईगर रिजर्व के बफर जोन का यह नजारा सबकुछ कैमरे में शिरीश डामरे और प्राण चडढा ने कैद किया जबकि टाईगर रिजर्व नियमों में भी पर्यटकों और राहगीरों को हिदायत दी जाती है कि वन्यजीवों को पहले रास्ता पार करने दें। अचानकमार में ऐसे नियमों का सख्ती से पालन कराये जाने की अपील वन्यजीव प्रेमियों की ओर से की गयी है।

Related Articles

Back to top button