क्राईम

Durg: नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, 30 लाख रुपये के टेबलेट और कैप्सूल

अनिल गुप्ता@दुर्ग। नारकोटिक्स सेल में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है। थाना खुर्सीपार , नारकोटिक्स टीम एवं सिविल टीम द्वारा संयुक्तरूप से की गई इस कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग तकरीबन 67056 नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल जिसकी कीमत 30 लाख रुपये आंकी गयी है।

अवैध नशा कारोबारियों एवं नशे के सौदागरों के विरूद्ध ऑपरेशन मुक्ति के तहत् दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में ख़ुर्शीपार क्षेत्र में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी, की अवैध नशीली गोलियों की खरीदी बिक्री का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मेडिकल स्टोर के आस-पास के दुकानों की आड़ में सादी वर्दी में टीम के अधिकारी कर्मचारी अपनी पहचान छुपाकर बैठे हुये थे, कि तभी तकरीबन 08:30 बजे एक रेड ब्लैक कलर की होण्डाड्रीम मोटर सायकल क्रमांक CG 07 AT 4209 में सवार दो व्यक्ति वहाँ पर आये और तभी एक महिला भी चुनरी से अपना मुंह बांधे हुये वहाँ पर आई कुछ देर पश्चात अजय मेडिकल स्टोर का संचालक अपने दुकान से बारी-बारी से
4 कार्टून के डिब्बे दुकान से बाहर निकाला। और मोटर सायकल में आये दोनों युवक तथा महिला को कार्टून में रखे नशीले

टेबलेट व कैप्सूल के डिब्बे दिये इसके बदले में पैसा भी लिया। इसी दौरान आस-पास उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल भारी मात्रा में पकड़ा गया। जब्त की गई नशीली दवाओं की कीमत 30 लाख रुपये बताया गया है।

एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राकेश वर्मा ,जग्गू उर्फ जागेश्वर, अजय अग्रवाल शफक बानो और नितिन सिम्मी काफी समय से मादक पदार्थो के कारोबार में संलिप्त थे। और आज की इस कार्यवाही में तकरीबन 67056 नशीले टेबलेट एवं कैप्सूल बरामद किया गया है। आगे भी नारकोटिक्स विभाग द्वारा इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button