छत्तीसगढ़

‘सलमान’ की करतूत…..खिलौने के लिए झगड़ रही थी बेटियां…तभी नाराज पिता ने दोनों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत

चांपा। जिले में एक सनकी पिता ने अपनी दोनों बच्चियों को इतना पीटा की…एक की मौत हो गई..जबकि दूसरी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर दोनों बच्चियां खिलौने को लेकर लड़ रही थी… पेशे से गाड़ी मैकेनिक का काम करने वाले सलमान उर्फ डीशान उस वक्त घर में था..तभी गुस्से में आकर दोनों बेटियों को बेरहमी से पीटा…इस घटना में बड़ी बेटी अलीषा परवीन (8) साल की मौके पर मौत हो गई..जबकि दूसरी बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है..जहां उसका इलाज चल रहा है..वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…जबकि पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है…बता दें कि आरोपी सलमान उर्फ़ डीशान सनकी किस्म का व्यक्ति है और उसका अपनी पत्नी से अक्सर अनबन होता रहता है, जिसके चलते पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. पत्नी के जाने के बाद सलमान उर्फ़ डीशान अपनी दोनों बेटियों को अपने पास रखता था, जबकि उनकी मां बीच-बीच में बेटियों से मिलने आती थी.

Related Articles

Back to top button