क्राईम

Molestation: सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की करतूत, 7 नाबालिग छात्राओं के साथ की अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

चंद्रपुर। (Molestation) सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर सात नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है. ये सिलसिला काफी वक्त से चल रहा था.

छात्राओं की शिकायत के बाद गांव वालों ने शिक्षक को स्कूल में ही बंधक बनाकर रखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक (Molestation) सोमवार से स्कूल शुरू होते ही बल्लारपुर तहसील के केम तुकूम गांव के जिला परिषद स्कूल में 57 वर्षीय हेडमास्टर भाऊराव तुमडे ने पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की, इस पर ग्रामीणों ने स्कूल में ही हेडमास्टर को बंधक बनाकर रखा. बल्लारपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए हेडमास्टर को अरेस्ट कर लिया गया.

Lucknow एयरपोर्ट के भीतर जमीन पर धरने पर बैठे सीएम भूपेश बघेल, वीडियो आया सामने

दरअसल, (Molestation)  हेडमास्टर ने कक्षा के अन्य बच्चों को साफ-सफाई के लिए बाहर भेजा और 5वीं कक्षा की छात्रा को कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. आदिवासी छात्रा ने इसका विरोध किया और अपने माता-पिता को घटना से अवगत करवाया.

जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन व ग्रामीणों ने हेडमास्टर तुमडे को कमरे में बंधक बनाकर पंचायत समिति बल्लारपुर की गट शिक्षण अधिकारी वर्षा पिपरे को घटना की जानकारी दी. वर्षा पीपरे ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी पुल‍िस को दी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत हेडमास्टर को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button