Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़गरियाबंद

सेवानिवृत्त टीआई ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिलाध्यक्ष ने भगवा गमछा पहनाकर पार्टी में दिलाया प्रवेश

रवि तिवारी@गरियाबंद। पुलिस विभाग से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए टीआई बोधन साहू ने आज भाजपा की अधिकृत सदस्यता ग्रहण कर ली है । बोधन साहू ने आज 7 फरवरी को फिंगेश्वर में गरियाबंद भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू,वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित , पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू,मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर के समक्ष भाजपा प्रवेश किया । जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने जय श्री राम के नारों के बीच बोधन साहू को भगवा गमछा पहनाकर उन्हें पार्टी में प्रवेश दिलाते हुए पूरे समर्पित भाव से भाजपा के पक्ष में काम करने कहा ।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने इस अवसर पर कहा कि बोधन साहू जैसे स्वच्छ, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी का भाजपा से जुड़ना निश्चित तौर पर यह प्रदर्शित करता है कि छत्तीसगढ़ के लोगों के मन से भूपेश सरकार उतर गई है । निश्चित तौर पर यह इस बात का संकेत है कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भूपेश सरकार को सत्ता से बाहर करने बोधन साहू जैसे लाखों छत्तीसगढ़िया कमर कस कर बैठे हैं ।

भाजपा प्रवेश पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बोधन साहू ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीतिक पार्टी से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का निर्णय लिया, जिसके लिए उन्हें भाजपा से बेहतर और कोई पार्टी नहीं लगी । बोधन साहू ने आगे कहा भाजपा की रीति-नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से वे काफी प्रभावित हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश को आज विश्व में वह स्थान मिला है जो इसके पूर्व नहीं मिल पाया था । सर्वधर्म समभाव की भावना रखने वाली भाजपा से जुड़कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं निश्चित तौर पर अपना बाकी का जीवन, भाजपा में रहकर जनसेवा करते हुए बिताऊंगा । बताना जरूरी है कि लगभग 35 साल की पुलिस सेवा में बोधन साहू ने पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस विभाग की सेवा की है । यहां तक कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपना धैर्य और संभल बनाए रखते हुए कानून और सुरक्षा व्यवस्था की रक्षा की है, जिसके कई जीवंत प्रमाण मौजूद हैं । इस दौरान बेहतर पुलिसिंग के लिए बोधन साहू को राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है, जो केवल चुनिंदा लोगों को हासिल होता है । यह भी बताना जरूरी है कि बोधन साहू 31 जनवरी को ही सेवानिवृत्त हुए हैं ।

इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम यादव,भाजपा नेता रामुराम साहू,मंडल प्रभारी पारस ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू,मिंजून साहू,पार्षद मंजू हरित,लिखन निषाद,अशोक साहू,भुवनलाल साहू,खिलेश्वर साहू,योगेश साहू,छगनलाल साहू,गजेन्द्र निषाद,महेश कुमार,भगवानी साहू,ओमप्रकाश रात्रे,दयाराम साहू,आनंद साहू,रवि कुमार,राधेश्याम साहू,मोहित साहू,तुलसी राम साहू,रामकिसुन साहू आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button