छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: आफत में पड़ी जान, मछली खाना विधायक जी को पड़ा महंगा, गले का बना फांस……मनेंद्रगढ़ अस्पताल के डॉक्टर ने लौटाई सांस

रायपुर। (Chhattisgarh) मनेंद्रगढ़ विधायक के लिए मछली खाना उनके गले का फांस बन गया। जी हां मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल खाने में मछली खा रहे थे। इसी दौरान उसका कांटा उसके गले में फंस गया। सारे उपाय आजमाने के बाद भी मछली का कांटा उनके गले से नहीं निकला। तब हड़बड़ा कर उनके लिए हेलीकॉप्टर तैयार किया गया।

(Chhattisgarh) हालांकि उसी बीच मनेंद्रगढ़ सेंट्रल अस्पताल के चिकित्सक ने वह काँटा निकाल लिया और विधायक समेत सबकी सांस में सांस आई।

गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री कवासी लखमा के लिए मछली आफत बन चुकी थी। तब स्थानीय डेंटिस्ट ने अपने क्लिनिक में कांटा निकाला था।

Related Articles

Back to top button