Corona ने ढाया कहर, प्रदेश में टूटा मौत का अब तक का रिकॉर्ड , 39 हजार पार संक्रमितों की संख्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona)  विकराल रूप ले चुका है। प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वहीं मौत का आंकड़ा भी दिनों दिन बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कुल 1688 नए मामले सामने आए हैं और 658 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 19 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में से रायपुर से 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165, कबीरधाम व रायगढ़ से 82-82, बालोद से 78, जांजगीर-चांपा से 72, राजनांदगांव से 70, जशपुर से 45, धमतरी से 38, सरगुजा से 35, महासमुंद से 34, गरियाबंद व नारायणपुर से 24, बस्तर से 23, कोण्डागांव से 19. बलरामपुर से 14, बेमेतरा व कोरबा से 12-12, कोरिया से 09, बीजापुर से 08. बलौदाबाजार से 03 और अन्य राज्य से 4 नए मरिजों की पुष्टि हुई है।

 

Mohan Markam ने शिक्षक दिवस की दी बधाई, कहा- सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जीवन और उनका लिखा साहित्य मानव समुदाय के साथ-साथ हमारे भारत देश की धरोहर

आज कुल 1688 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 658 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 39723, स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 19608 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19781 है।

Exit mobile version