Rajnandgaon: आखिर क्यों मुक्तिधाम के विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण….पढ़िए पूरी खबर

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले से सटे ग्राम गठुला में ग्रामीणों द्वारा कोविड-19 के मरीजों के दाहसंस्कार के लिए बनाए जा रहे नए मुक्तिधाम को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे  हैं। कोरोना से मरने वाले लोगों के दाह संस्कार के लिए गठुला में नया मुक्तिधाम बनाया जा रहा है। इस मुक्तिधाम के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे हैं।

संक्रमण फैलने का खतरा

(Rajnandgaon)ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना संक्रमितों को इस मुक्तिधाम में जलाया जाएग। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। ग्रामीण भी इसी मुक्तिधाम के पास गांव के लोगों का अंतिम संस्कार करते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं आसपास में गांव के कई ग्रामीणों के खेत लगे हुए हैं। जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। नए बन रहे मुक्तिधाम को लेकर ग्रामीण विरोध शुरू कर चुके हैं।

Ambikapur: कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया निरीक्षण, कोविड आइसोलेशन सेंटर तैयार करने दिए ये निर्देश

प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

(Rajnandgaon)प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मुक्तिधाम के पास पहुंचे। ग्रामीणों की मांग है की श्मशान घाट को यहां ना बनाया जाए। वहीं राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त द्वारा बदसलूकी का आरोप सरपंच द्वारा लगाया गया है।

Exit mobile version