पूर्व सीएम के प्रचार में पहुंचे सीहोर से चार भाई बहन

नितिन खोबरगढ़े@राजनांदगांव। प्रदेश में 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है। राज्य की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक राजनांदगांव मे भाजपा और कांग्रेस दो प्रमुख राजनीतिक दलों ने मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। दोनों दल के प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। इधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में वोट अपील करने के लिए मध्य प्रदेश के सीहोर से एक ही परिवार के चार सदस्य आए हुए हैं, जिसमें एक बच्चा है। तीन नए वोटर हैं, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि उनसे मिलने के बाद राहुल गांधी काफी खुश है और उन्होंने राहुल गांधी को एक गुल्लक भी भेंट किया है। उनका ऐसा मानना है कि राहुल गांधी किसी में भेदभाव नहीं करते और सच्चे मन से मिलते हैं। राहुल गांधी छोटे बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। आपको बता दे कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भूपेश बघेल को राजनंदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जबकि संतोष पांडे एक बार फिर से रिपीट हुए है। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर अभी बीजेपी का कब्जा है और उसमें आठ विधानसभा है, जिसमें पांच सीटे कांग्रेस की झोली में है। शेष 3 सीटों पर भाजपा के विधायक है।

Exit mobile version