

रायपुर। (Raipur) राजधानी में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर में चोरों ने सेंधमारी की, और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। राजेश कंस्ट्रक्शन कंपनी का दफ्तर बेबीलॉन टावर का है। जो कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी चौक स्थित हैं।
(Raipur) कंपनी के कैशियर ने पुलिस को बताया कि निर्माण कार्य के लिए ऑफिस के लॉकर में 3 से 4 लाख रुपये नकदी रखा जाता है। (Raipur) घटना वाले दिन भी कंपनी के लॉकर में 3 लाख से अधिक की नकदी और 1 मोबाइल रखा था। जब 25 तारीख को लॉकर खोलकर देखा तो पैसे गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि कंपनी के डायरेक्टर का ड्राइवर 22 नंवबर की रात को ऑफिस आया था। जिसके कंपनी मालिक ने ड्राइवर पर चोरी की आशंका जताई है। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में जुटी है।
934155 993941I want to start a weblog written by a fictitious character commenting on politics, current events, news etc..How?. 20945
418831 524932Wonderful info numerous thanks sharing and reaching us your subscriber list. 233001