Crime: साइबर ठगी का जाल, अब शिक्षक बना शिकार, गिफ्ट भेजने के नाम पर ऐंठे 1 लाख से अधिक की राशि, आप हो जाए सावधान!


रायपुर। (Crime) राजधानी में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। इस मामले में पुलिस ने पहले भी दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था। जिन पर खमतराई की एक महिला से इलाज के नाम पर लाखों रुपए लिए थे।
Raipur: कंस्ट्रक्शन कंपनी में लाखों की चोरी, लॉकर से गायब हुए नकदी, ड्राइवर पर जताया शक
(Crime)वहीं अब एक शिक्षक साइबर क्राइम का शिकार हो गया है। शिक्षक की 2006 में फेसबुक से हेनरी ब्राउन पेट्रिक नामक युवक से दोस्ती हुई थी। (Crime)हेनरी ने शिक्षक को अपने विश्वास में लेने के लिए रायपुर भी आया था।
लेकिन एक दिन हेनरी ब्राउन पेट्रिक ने आईफोन व इलेक्ट्रानिक सामान बतौर गिफ्ट भेजने की बात की। आरोपी ने इसके लिए शिक्षक को झूठी पार्सल ट्रैकिंग आर्डर कॉपी व एन्टीलॉन्ड्रिंग सर्टिफिकेट भी भेजा है। और तीन किस्तों में एक लाख से अधिक की राशि की धोखाधड़ी किया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी हेनरी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर साइबर सेल को जानकारी साझा की है। आरोपी की पतासाजी में जुटी है।
tinder date , tinder sign up https://tinderdatingsiteus.com/
online dating free http://freedatingsiteall.com
258169 282938I saw however another thing concerning this on yet another blog. Youve naturally spent some time on this. Effectively done! 696388