अंधड़ और बारिश से रायपुर अस्त-व्यस्त, 100 से अधिक कॉलोनियां घंटों अंधेरे में डूबीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार शाम को मौसम अचानक बिगड़ गया। करीब 12 दिनों से बस्तर में अटका मानसून राजधानी में सक्रिय हुआ और अंधड़ के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। हवा की रफ्तार लगभग 50 किमी प्रति घंटा रही, जिससे कई पेड़ बिजली के तारों पर गिर पड़े और शहर के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
तेज हवाओं और बारिश की वजह से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। टिकरापारा, गुढ़ियारी, प्रियदर्शिनी नगर, उरला, सिलतरा, मोवा, चंगोराभाठा, डीडी नगर समेत 100 से ज्यादा कॉलोनियों और बस्तियों में दो से तीन घंटे तक अंधेरा छाया रहा। राम मंदिर के पास एक बड़ा पेड़ बिजली लाइन पर गिर गया, जिससे आपूर्ति बाधित हुई। बिजली कंपनी को 100 से अधिक फॉल्ट की शिकायतें प्राप्त हुईं, हालांकि रात 10 बजे तक 90% क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई।
बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक प्रभावित रहा। आम जनजीवन कुछ देर के लिए थम सा गया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होगी। इसके साथ तेज हवाएं चलने और तापमान में गिरावट की संभावना है। लगातार 15 दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। विभाग ने बताया कि प्रदेश के आसपास बने मौसमी सिस्टम के चलते यह बदलाव हो रहा है। यह मानसूनी हलचल खेती-बाड़ी के लिए अच्छी खबर है, लेकिन शहरों में आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल भी खड़े करती है।