Raigarh: प्रोफेसर का मिला शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


रायगढ़। (Raigarh) मेडिकल कॉलेज में तब हड़ंकप मच गया। जब मृतक प्रोफेसर का शव उनके कमरे के बेड पर मिला। मृतक प्रोफेसर नाम प्रसन्ना का शव नग्न अवस्था में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एगल से जांच में जुट गई। और मेडिकल कॉलेज स्टाफ से पूछताछ में जुट गई है।
Gariyaband: चौथी बार नरेंद देवांगन बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
(Raigarh)जानकारी के मुताबिक मृतक प्रोफेसर प्रसन्ना गुप्ता रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में माइक्रो बायोलॉजी में पदस्थ थे। मेडिकल कॉलेज के टाॅउनशिप में अकेले रहते थे।(Raigarh) आज सुबह काफी देर प्रोफेसर कॉलेज नहीं पहुंचे। उन्हें कॉलेज की तरफ से लगातार कॉल किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Balod: कांग्रेस ने मारी बाजी, तो भाजपा का सूपड़ा साफ, कुछ ऐसा रहा जिला योजना समिति का चुनाव
तब कॉलेज स्टाफ उनके कमरे के बाहर पहुंचे। और दरवाजा खटखटाने लगे। काफी देर जब प्रोफेसर ने दरवाजा नहीं खोला तो स्टाफ कमरे लगी खिड़की से झांक कर देखे तो पलंग पर प्रोफेसर का शव पड़ा हुआ था। लाश के शरीर से पूरे कपड़े भी गायब थे, जिसके बाद इसकी सूचना चक्रधर पुलिस को दी गयी।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
i like this terrific post
tadalafil tablets 5mg tadalafil citrate liquid dosage п»їtadalafil