Farmer Protest: प्रदर्शन कर रहे किसानों पर संकट, 300 सौ बीमार, कोरोना टेस्ट कराने से इंकार

नई दिल्ली। (Farmer Protest) एमएसपी के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं। और केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर बदलते मौसम में किसानों को खांसी, जुखाम और बुखार की शिकायत हो गई है। (Farmer Protest) जिससे 300 से अधिक बीमार हो गए हैं। यहां दवाई का वितरण किया जा रहा है लेकिन कोरोना जांच कराने को लेकर किसानों ने इंकार कर दिया है।
Rape: योग गुरू की घिनौनी करतूत, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गृहमंत्री की दखल के बाद मामला दर्ज
(Farmer Protest) दरअसल, पंजाब, हरियाणा,गुजरात और यूपी के किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। सिंघु बॉर्डर पर हजारों किसान तंबू डाले आंदोलन कर रहे हैं।
ठंड की वजह से खराब हो रही है तबियत
किसानों का मानना है कि ठंड में रहने के कारण उनकी तबियत खराब हो रही है लेकिन आंशका उनके कोरोना संक्रमित होने की भी जताई जा रही है। हालंकि पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें कोरोना जांच कराने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया। किसानों को डर है कि कोरोना जांच में फर्जी रिपोर्ट लगाकर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जायेगा।
Balod के लिए रवाना हुए सीएम, पत्रकारों से की चर्चा, 8 दिसंबर को किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान
आवाज ना उठा पाने का डर
ऐसे में वे कृषि कानून के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाएंगे और सरकार से कानून वापस लेने को लेकर आंदोलन में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालाँकि अधिकारियों ने आश्वासन देने की कोशिश की। ये जांच केंद्र सरकार नहीं बल्कि दिल्ली सरकार करा रही है।