रायपुर
Protest: एम्स में इंडियन फार्मासिस एसोसिएशन का प्रदर्शन, कर रहे ये मांग

रायपुर। (Protest) एम्स में इंडियन फार्मासिस एसोसिएशन प्रदर्शन कर रहे हैं। एम्स में दवाओं खरीदी और वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। खाली फार्मासिस्ट के 40 पदों को भरने की मांग भी कर रहे हैं। एम्स परिसर में जन औषधि केंद्र खोलने की भी मांग रखी है। (Protest) एम्स में ड्रग इन्फॉर्मेशन सेंटर और फार्मेकोविजिलेन्स विभाग नहीं है।