सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: आजीवन कारावास की सजा काट रहा था कैदी, जेल में बिगड़ी तबियत, फिर..देखें वीडियो


शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) केन्द्रीय जेल में ह्त्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी नन्कू राम की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि बीती रात बंदी की तबियत अचानक ख़राब हो गई। जिसके बाद कैदी को जेल के हॉस्पिटल वार्ड में भर्ती किया गया था। (Ambikapur)लेकिन ज्यादा तबियत ख़राब होने से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराय गया। जहा बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Corona का ऐसा डर! आइसोलेशन वार्ड में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, अब दहशत में कर्मचारी, Video
आजीवन कारावास की सजा काट रहा था कैदी
(Ambikapur)बंदी को 2014 में 302 के मामले आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इधर जांच अधिकारी ने बताया की पोस्टमार्टम के मृतक के शव को परिजनों को सौपा जाएगा
959262 584086Thanks for the post, was an interesting read. Curious as to how you came about that solution 404289