Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

PM मोदी का स्पेशल विमान,खतरनाक हथियारो से है लैस, जल्द आने वाला है भारत

नई दिल्ली. (PM ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नया वीवीआईपी बोइंग विमान ‘एअर इंडिया वन’ अगले हफ्ते दिल्ली में लैड करेंगा.

इनमें से एक विमान पीएम मोदी के लिए तो दूसरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए होगा.

(PM ) ‘एयरफोर्स वन’ विमान की तर्ज पर भारत के लिए वीवीआईपी एयरक्राफ्ट ‘एअर इंडिया वन’ तैयार किया गया है.

(PM ) जिसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है.

एअर इंडिया, इंडियन एयरफोर्स, और सरकार के कुछ अधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों का एक दल वीवीआईपी एयरक्राफ्ट ‘एअर इंडिया वन’ को भारत लाने के लिए अमेरिका गया है.

Chhattisgarh: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की ट्वीट पर विकास तिवारी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- सनातन घर्म और रीति-रिवाजों का अपमान करना क्या संघ ने सिखाया
जानिए इस विमान की खासियत

एअर इंडिया वन एडवांस और सिक्योर कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है. ये विमान एक तरह से पूर्ण हवाई कमान केंद्र की तरह काम करते हैं जिनके अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो संचार को टैप या हैक नहीं किया जा सकता.

दोनों विमान एक तरह से मजबूत हवाई किले की तरह हैं. इनकी खरीद पर करीब 8,458 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

इस विमान का अपना मिसाइल डिफेंस सिस्टम, सेल्फ प्रोटेक्शन सूट है जो दुश्मन देश के रडार फ्रेंक्वेंसी को जाम कर सकते हैं.

इस विमान के अंदर एक कॉन्फ्रेंस रूम, वीवीआईपी यात्रियों के लिए एक ​केबिन, एक मेडिकल सेंटर और साथ ही साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों, स्टाफ के लिए सीटें होंगी.

इस विमान पर एअर इंडिया वन (जिसे AI-1 or AICOO1 भी कहा जाता है) का खास तरह का साइन होगा. इस साइन का मतलब है कि विमान में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री सवार हैं.

इस विमान पर अशोक चक्र के साथ भारत और इंडिया भी ​लिखा होगा.

यह विमान एक बार ईंधन भराने के बाद लगातार 17 घंटे तक उड़ान भर सकेगा. अभी वीवीआई बेड़े में जो विमान हैं, वे सिर्फ 10 घंटे तक ही लगातार उड़ सकते हैं.

Related Articles

Back to top button