Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़

सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा..कहा-मेहनत से जुटाई संपत्ति आपके बच्चों को नहीं मिलेगी…

अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है. अब उनके खतरनाक इरादे खुलकर सबके सामने आ गए हैं. इसलिए अब वे इंहेरिटेंस टैक्स की बात कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है, संविधान और सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं है. कांग्रेस की नजर आपकी कमाई, आपके मकान, दुकान, खेत और खलिहान पर भी है. कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि ये देश के हर घर, हर अलमारी और हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे करेंगे. हमारी माताओं और बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्रीधन है, गहने और जेवर हैं, कांग्रेस उनकी भी जांच कराएगी.

पीएम ने कहा कि यहां सरगुजा में हमारी आदिवासी मां और बहनें हंसुली पहनती हैं, मंगलसूत्र पहनती हैं. कांग्रेस ये सब आपसे छीनकर समान बांटेंगे. अब आपको मालूम है ना किसको देंगे. आपसे लूटकर किसके देंगे. मुझे कहने की जरूरत है क्या? क्या आप ये पाप करने देंगे? कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आने के बाद वो एक के बाद एक क्रांतिकारी कदम उठाएगी. अरे ये सपने मत देखो. देश की जनता आपको ऐसा मौका नहीं देगी.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं. शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि हमारा देश का मिडिल क्लास है, उन पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए. इन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है. अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे गए हैं. उन्होंने कहा है कि आपकी संपत्ति पर इंहेरिटेंस टैक्स (विरासत टैक्स) लगाएगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये नहीं चाहते कि आपने अपनी मेहनत से जो संपत्ति जुटाई है, वो आपके बच्चों को मिले. वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें. इस पार्टी पर अर्बन नक्सल का कब्जा है. ये आपके दुकान और मकान सब छीन लेंगे. कांग्रेस आपके माता-पिता की विरासत छीन लेगी.

कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है. कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी. जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मार देगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत टैक्स का बोझ लाद देगी. जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भार​तीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें.

मोदी ने कहा कि आपको पता है ना कांग्रेस ये सब छीनकर किसे देगी? आपको पता है ना आपसे लूटकर इसे किसे दिया जाएगा? मुझे कहने की जरूरत नहीं है. लेकिन क्या आप ये पाप करने देंगे? लेकिन कांग्रेस को पता नहीं है कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. जनता उन्हें ये मौका नहीं देगी.

Related Articles

Back to top button