विशेष

Oh My God! यहां सिर्फ 12 रुपए में बिक रहे घर, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

(Oh My God) क्रोएशिया का शहर लेग्राड (Croatian city Legrado) जहां आपको सिर्फ 12 रुपए यानी 1 कुना घर में मिलेगा. 17 घर अब तक बिक चुके हैं. लेग्राड शहर की सीमा हंगरी से जुड़ी हुई है.

लेग्राड के मेयर इवान साबोलिक (Lagrad Mayor Ivan Sabolik) ने अपने एक बयान में बताया कि हाल ही में 19 घर एक साथ खाली किए गए थे. इन घरों कीमत 1 कुना यानि लगभग 12 रुपये लगाई गई है. इनमें से 17 घर अब तक बिक चुके हैं. कोई भी शख्स अगर यहां घर खरीदना चाहता है तो स्थानीय प्रशासन उसकी मदद करेगा. इतना ही नहीं अगर कोई भी यहां रहना चाहता है तो उसे कम से कम 15 साल का यहां रुकने का एग्रीमेंट करना होगा.

सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर था लेग्राड

लेग्राड शहर एक समय क्रोएशिया की दूसरी ऐसी जगह थी, जहां देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या रहती थी, लेकिन करीब 100 साल पहले ऑस्ट्रो और हंगरियन साम्राज्य (Austro and Hungarian Empire) के टूटने के बाद से यहां जनसंख्या लगातार कम हो रही है.

लोग कर रहे पलायन

लेग्राड शहर की बात करें तो यहां हरियाली पर्याप्त है, चारों ओर जंगल है. इस शहर में 2,250 लोग रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 70 से सौ साल पहले लेग्राड शहर में आज के मुकाबले दोगुने से ज्यादा लोग रहते थे. लेकिन धीरे-धीरे यहां से सबने पलायन कर लिया.

Related Articles

Back to top button