Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
अन्य

अब महंगे पेट्रोल की टेंशन ओवर! एकबार टंकी फुल करवाने पर 890 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी ये मोटरसाइकिल, जानिए

नई दिल्ली। अगर आप महंगे पेट्रोल से हो गए है परेशान, और आपकी मोटरसाइकिल कम माइलेज दे रही है, आपको जबरदस्त माइलेज वाली मोटरसाइकिल की जानकारी देंगे. जो एकबार पेट्रोल की टंकी फुल करवाने पर दिल्ली से कश्मीर (श्रीनगर) तक की इतनी बड़ी दूरी को तय कर लेगी।

एकबार पेट्रोल भरवाने पर 890 किलोमीटर की दुरी करेंगी तय

हम बात कर रहे हैं बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100) की जो अपने लॉन्च के बाद से ही भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रही है। ARAI के अनुसार यह 89 kmpl की माइलेज देती है। दिल्ली से श्नीनगर की दूरी 808 किलोमीटर है। इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर  का है। ऐसे में फ्यूल टैंक कैपेसिटी और माइलेज के अनुसार एकबार टैंक फुल कराने पर यह 890 किलोमीटर तक का सफर तक कर सकती है।

माइलेज 89 kmpl

Bajaj CT100 की ARAI के अनुसार माइलेज 89 kmpl है। यह 102 सीसी डीटीएसआई इंजन के साथ आती है जो लगभग 8 एचपी पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 53696 रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह कम्यूटर मोटरसाइक बेहद ही सिंपल और सरल डिजाइन के साथ आती है। इसमें सिंगल-पीस सीट, हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बाजार में तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड और ब्लू में आती है। 

Related Articles

Back to top button