Mahasamund: यू-ट्यूब से सीख छापते थे नोट, फिर बाजार में चले खपाने…मगर पहुंच गए जेल…पढ़िए पूरी खबर
महासमुंद। (Mahasamund) जिले में भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से 4.32 लाख से अधिक का नकली नोट बरामद हुआ है। (Mahasamund) फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है। यह मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है।
(Mahasamund) जानकारी के मुताबिक यहां 3 युवकों को बाजार में नकली नोट खपाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 4.32 लाख से अधिक नकली नोट जब्त किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से कलर प्रिंटर, कैची, ब्रांड पेपर, 3 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।
Economic: 2028 तक चीन बनेगा सबसे ताकतवर, अमेरीका हो जाएगा पीछे, जानिए CEBR की वार्षिक रिपोर्ट
पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने यू-ट्यूब पर देखकर नकली नोट छापना सीखे थे। पकड़े गए तीनों आरोपी आरंग और रायपुर के निवासी है।