कोरिया

Koreya: चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं, बीजेपी मंडल के मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर किया वार

संजय गुप्ता@कोरिया। (Koreya) छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर हमला की कड़ी निंदा करते हुए अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद व भारतीय जनता पार्टी मण्डल मंत्री संजय गुप्ता ने बताया  कि पत्रकार शुक्ला पर हमला नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला कर चौथे स्तम्भ को कमजोर करना है। इस  घटना की  जितनी भी निंदा की जाए कम है। आज जहां पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा। वही हमारे पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं।

Corona Report: अब एक क्लिक पर मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट, ऐसे करें चेक

(Koreya)  ऐसे में प्रदेश सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान करना छोड़ उनके ऊपर जानलेवा हमले करवा रही है । आज प्रदेश की सरकार निरंकुश हो चुकी है। उनके जांच एजेंसियों उनके इशारे पर कर रही। विगत दिनों  चुनाव पूर्व सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर खूब  दंभ भर रही थी। (Koreya) जल्द से जल्द प्रदेश में  पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा और दिनों दिन बढ़ रहे घटनाओं पर अंकुश लगेगा। लेकिन सत्ता में आते ही अपने लोकलुभावने वादे स्वयं भूल गई ।

Lockdown का असर, प्रशासन की सजगता, और शहर में पसरा सन्नाटा, देखिए लॉकडाउन का ये Video

मैं  छत्तीसगढ़ की सरकार से मांग करता हूँ कि उक्त  घटना की निष्पक्ष जांच कराए और  घटना में संलिप्त लोगों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए तथा  प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लाये जिससे आये दिन हो रहे पत्रकारों के उर घटना पर विराम लग सके।

Related Articles

Back to top button