कबीर धाम(कवर्धा)
Kawardha news:इलाज के अभाव में फिर थमीं युवक की सांसें, आखिर कब जागेगा प्रशासन?..देखिए ये वीडियो


संजू गुप्ता@कवर्धा। (Kawardha news) जिले के ग्राम केसदा में विभत्स कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां इलाज के अभाव में बैगा जाति के एक युवक की मौत हो गई। इसके पीछे प्रशासन की लापरवाही बताई जा रही है। अगर युवक को सहीं समय से इलाज हो जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
(Kawardha news) जानकारी के मुताबिक (18) वर्षीय तुका राम बैगा की अचानक तबियत बिगड़ गई। युवक की तबियत बिगड़ता देख परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना 108 को दी। मगर लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर थे। ऐसे में सरोधा बांध में पानी का बहाव काफी तेज था।
Vastu tips: मोर पंख के इस्तेमाल से घर में होगा सकारात्मक ऊर्जा का भंडार, खुल जाएगी किस्मत, होंगे मालामाल
(Kawardha news) जिसके कारण परिजन मरीज को खाट पर लिटाकर कर नाले के दूसरी तरफ लाए। लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी मदद के लिए 108 नहीं पहुंच पाया।
https://youtu.be/QL7NSItIwl4
erectile dysfunction guide
best erectile dysfunction pills online
erectile doctors
is erectile dysfunction real
what erectile dysfunction solution works best
10 best erectile