
दुर्ग. भिलाई निवासी कर्नल कपिलदेव पांडेय का शव बरामद कर लिया गया हैं.कर्नल प्रेस क्लब भिलाई अध्यक्ष भावना पांडेय के भाई थे। मणिपुर के तुपुल में भूस्खलन के बाद से कर्नल कपिल थे.रविवार को उनका मृत शरीर बरामद किया गया है. 107 गोरखा रायफल्स में कपिलदेव पांडेय तैनात थे.