Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
गरियाबंद

Gariyband: बलराम पुजारी क्रिकेट समिति ने मानवता की सेवा के लिए उठाया बड़ा कदम, किया ये काम…अब हर तरफ हो रही जमकर प्रशंसा

रवि तिवारी@देवभोग। स्वर्गीय बलराम पुजारी क्रिकेट समिति उरमाल ने मानवता की सेवा के लिए एक बहुत बड़ा काम करते हुए एक अलग ही उदाहरण पेश किया हैं। समिति के पदाधिकारियों ने पिछले दो साल की बचत राशि का उपयोग करते हुए एक चार पहिया वाहन खरीदा हैं। खरीदे गए चार पहिया का उपयोग भी उन्होंने मानवता की सेवा करने के लिए उपयोग किये जाने की बात कही हैं।

समिति के देवानंद राजपूत और अनिल अग्रवाल ने बताया की पिछले दो साल से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा हैं। वहीं दो साल में जो आयोजन के दौरान राशि बची थी। उस राशि के उपयोग को लेकर समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच चर्चा हुईं। चर्चा के दौरान सभी ने एक राय पेश किया कि इस राशि का उपयोग मानवता की सेवा के लिए किया जाए।

Video: कही लापरवाही पड़ ना जाए भारी! सड़क पर फर्राटे भर रहे नाबालिग, विभाग व पालकों की निष्क्रियता का ऐसा सबब

ऐसे में जब बात बनी तो सबने एक विचार पेश कर वाहन खरीदने का निर्णय लिया। वहीं खरीदे गए वाहन से जरूरतमंद मरीज़ों को अस्पताल तक पहुँचाने के साथ ही शव को भी सम्बन्धितों के घर तक मुफ्त में छोड़े जाने का निर्णय लिया गया। समिति के देवानन्द राजपूत ने बताया कि स्वर्गीय भीष्म कश्यप समिति के सचिव रहे हैं और वे हमेशा सक्रिय रहते थे,ऐसे में उनकी स्मृति में इस वाहन का संचालन समिति द्वारा किया जाएगा। देवानंद ने बताया कि वाहन चौबीस घण्टे जरूरतमन्दों के लिए उपलब्ध रहेंगी। देवा ने यह भी बताया कि सिर्फ तेल डालकर जरूरतमंद लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। वहीं मानवता को लेकर किये गए इस कार्य की पूरे क्षेत्र में जोरो पर चर्चा हो रही हैं। यहां बताना लाजमी होगा कि इस आयोजन में उरमाल के ख़िरसिंह पुजारी, गोकरन कश्यप,परमेश्वर मालू,सुशील जैन,तेजमल सोरी,भानुप्रताप राठौर,तेजनारायण साहू,गोपाल साहू,किशन साहू,कमलेश वैष्णव,शेखर यादव,विकास यादव,मुकेश यादव,घनाराम कश्यप,ओम कश्यप,कृष्णा कश्यप के साथ ही पूरे गॉव के लोगों का विशेष सहयोग रहता हैं।

Raipur: कालीचरण महाराज का वीडियो आया सामने, फिर महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग, कहा- मुझे पश्चाताप नहीं है, न ही मागूंगा माफी

विधायक ने की प्रशंसा

विधायक डमरूधर पुजारी ने भी समिति के इस कदम की बहुत ज्यादा प्रशंसा की हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी के नाम से यहां हर साल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता हैं। इस समिति से मैं भी जुड़ा हु। श्री पुजारी ने कहा कि समिति ने मानवता की सेवा के लिए जो निर्णय लिया हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। उन्होंने कहा कि बलराम पुजारी क्रिकेट समिति के पदाधिकारियों ने जो निर्णय लिया हैं, वह बहुत ही ज्यादा स्वागत योग्य हैं।

Related Articles

Back to top button