रायपुर

Birgaon: इस दिन निर्वाचित पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ, और उसी दिन चुने जाएंगे महापौर व सभापति, ये नाम सबसे आगे

रायपुर। नगर निगम बीरगांव में निर्वाचित पार्षदों को 4 जनवरी को शपथ दिली जाएगी। कलेक्टर रायपुर इस सम्मेलन में पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। जो पार्षज शपथपत्र पर हस्ताक्षर करेंगे वहीं महापौर और सभापति के चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 11.30 बजे महापौर और 2 बजे सभापति का चुनाव किया जाएगा।

गौरतलब है कि बीरगांव नगर निगम में 40 वार्ड है। जिनके लिए चुनाव हुआ था। इनमें 19 पर कांग्रेस, 10 पर बीजेपी, जकांछ के 5 और 6 निर्दलीय पार्षदों ने जीत हासिल की है। यह भी बताया जा रहा है कि निर्दलीय और कांग्रेस पार्षद अभी भी राजधानी के बाहर है। महापौर को लेकर ये दावेदार सबसे आगे हैं। जिनमें नंदलाल देवांगन, कृपाराम साहू, पार्वती चंद्राकर के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं सभापति के लिए इकलौते इकराम कुरैशी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर बिरगांव में उभरी है।

Related Articles

Back to top button