गरियाबंद

Gariyaband: वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन के भीतर 2 घरों में छापा, आज इतने लाख रुपए की लकड़ी बरामद

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband) इंदागॉव(देवभोग) वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी के नेतृत्व में वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। विभाग ने दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों से 2 लाख से भी ज्यादा कीमत की लड़की बरामद किया है।

Chhattisgarh: संरक्षण क्षमता महोत्सव का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृहमंत्री ने किया उद्घाटन

(Gariyaband) वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी ने बताया कि मुखबिरी से मिली सूचना के आधार पर आज तलाशी अभियान  के तहत टीम गठित की गई। (Gariyaband इस दौरान वन विभाग ने टेमरा निवासी बलियार वल्द, बुटुराम रावत, एवं कार्तिक वल्द बलियार रावत के घर छापामार कार्यवाही की गई। तलाशी अभियान के दौरान बलियार के घर से 34 और कार्तिक के घर से 30 नग सागौन कुल 64 नग सागौन चिरान वन विभाग ने जब्त किया है।जिसकी कीमत 1.18 हजार से अधिक की आंकी गई है।

Chhattisgarh: महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा, मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित

इससे एक दिन पहले विभाग ने छापा मारकर गिरसुल के एक घर और बाड़ी से भी एक लाख से ज्यादा की लकड़ी बरामद किया था।

Related Articles

Back to top button