जगदलपुर

Jagdalpur पुलिस ने किया ये काम, आज कई परिवार के चेहरों पर लौटी फिर से मुस्कान, Video

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) शहर में हर जनता के बीच विश्वास जीतकर हर दिलो में राज करने वाली कोतवाली पुलिस किसी परिवारों की मुस्कान बनी है। (Jagdalpur)  कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर से गुम हुई बालक/ बालिका को पुलिस ने तलाश कर परिवार को सुपुर्द किया है।

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित परिवार द्वारा कोतवाली थाना आ कर रिपोर्ट लिखाया गया। 17 जनवरी को 5 बजे करीब लालबाग के पास से इनकी पुत्री बिना बताए कही चले गई है।

Mohan Markam ने कहा- भाजपा के एक भी नेता ने प्राईवेट मंडी में धान बेचकर किसानों के आगे उदाहरण प्रस्तुत क्यों नहीं किया?

(Jagdalpur) वही वृंदावन कालोनी निवासी परिवार द्वारा बोधघाट थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाया गया। अपने आवास में सुसाइड नोट छोड़कर बिना बताये इनका पुत्र कही चले गए हैं।

Rajnandgaon: दो दिवसीय बेरोजगार किसान मोर्चा यात्रा, राजनांदगांव में हुआ भव्य स्वागत, जानिए

बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवम सायबर सेल द्वारा लगातार गुमशुदा बालक/ बालिका की पता तलाश की जा रही थी। तलाशी के दौरान 19 जनवरी को विशाखापटनम टीएमआर काम्प्लेक्स में होना पता चलने पर उक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर गुम बालक/ बालिका को पता तलाश कर दस्तयाब किया गया।

विधिवत बालक/ बालिका का कथन लिया गया , एवं सुरक्षित बालक/ बालिका को परिवार को सौपा गया।

अपने परिवार के गुम सदस्यों को बापस पाकर परिवार के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आयी है।

Related Articles

Back to top button