देश - विदेश

EPFO ने दी पेशनधारकों को राहत, अब नहीं रुकेगी पेंशन, 28 फरवरी तक जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनधारकों को राहत दी है. इसके तहत संगठन ने जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराने की अवधि बढ़ा दी है.

(EPFO) अब पेंशनधारक 28 फरवरी 2021 तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकेंगे.ईपीएफओ के इस फैसले से 35 लाख पेंशनधारकों को सीधा फायदा मिलेगा.

National: तय स्थान पर एकत्र हो किसान, सरकार बातचीत के लिए तैयार, किसानों से गृहमंत्री अमित शाह की अपील

बता दें कि अब(EPFO)  तक जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 तक थी. अब ईपीएफो ने तीन महीने की अतिरिक्त मोहलत दे दी है.

Action: लापरवाही की हद है! ना कोरोना का डर, ना प्रशासन का….आधा दर्जन से अधिक दुकानें हुई सील…SDM और SSP ने संयुक्त कार्रवाई, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

पेंशनधारकों के लिए जारी होने वाला जीवन प्रमाणपत्र एक साल तक वैध माना जाता है. इसके बाद उन्‍हें फिर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है.

Related Articles

Back to top button