Uncategorized

Corona Update: 2.34 लाख पार मरीजों की संख्या, इस जिले में मिले सबसे अधिक मरीज, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर। (Corona Update) छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। जहां सितंबर के बाद मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई थी। इधर त्यौहारी सीजन में लोगों की लापरवाही की वजह से और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से मामले तेजी से बढ़ने लगे। आज स्वास्थय विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1890 नए मरीज मिले हैं। (Corona Update) इसके साथ मरीजों की संख्या 2.34 लाख पार हो गयी है। कुल 2250 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। (Corona Update) हालांकि 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या  20798 तक पहुंच चुकी है।

कोरोबा में आज सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। कोरबा में 356 नये मरीज की पहचान हुई है। वहीं रायपुर में 186, बिलासपुर में 118, दुर्ग में 117, रायगढ़ में 124, जांजगीर में 146 नये मरीज आये हैं। अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव में 78, बालोद में 64, बेमेतरा में 71, कबीरधाम में 27, धमतरी में 50, बलौदाबाजार में 69, महासमुंद में 77, गरियाबंद में 33, मुंगेली में 14, जीपीएम में 2, सरगुजा में 61, कोरिया में 52, सूरजपुर में 34, बलरामपुर में 14, जशपुर में 32, बस्तर में 30, कोंडगांव में 31, दंतेवाड़ा 29, सुकमा में 2, कांकेर मं 27, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 42 मरीज मिले हैं।

मौत के आंकड़ों की बात करें तो धमतरी में 2, राजनांदगांव में 2, बिलासपुर में 2, रायगढ़ में 2, कोंडागांव, कोरबा और रायपुर में 1-1 मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button