Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़

Disclosure Of Theft: शादी में गए थे सपरिवार, इधर सामान लूटकर हुए फरार, अब पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपी

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  (Disclosure Of Theft) चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 8 लाख की चोरी के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना थाना मरवाही के सिवनी की है।  गल्ला व्यापारी अशोक गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था शिकायत में बताया कि रिश्तेदार की शादी में सपरिवार गए थे। 6 जुलाई को वापस लौटने पर दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था।

(Disclosure Of Theft) अंदर देखा तो आलमारी का दरवाजा भी टूटा था। सोने-चांदी समेत 8 लाख का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। रिपोर्ट पर से थाना मरवाही में अपराध कायम कर विवेचना में लिया। मामले में शिवम गुप्ता के को सदेह के आधार परव पुलिस ने हिरासत में लिया। (Disclosure Of Theft) पूछताछ में अपने साथी राजकुमार दुबे एवं नीरज द्विवेदी के साथ चोरी करना कबूल किया।  चोरी के माल को अपने घर पर छुपा कर रखा जाना बताया।

Olympic: चक दे इंडिया….. भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया….सविता पूनिया जीत की नायिका

आरोपी शिवम गुप्ता के निशादेही पर चोरी के सोने चांदी के जेवर कीमत 4 लाख रुपये और नकद 50 हजार रुपये को पुलिस ने जप्त किया। अन्य आरोपयों ने चोरी के नकद राशि को ग्राम सिवनी मे नीलगिरी प्लांटेशन के पास महुआ पेड के नीचे छिपाकर रखना बताया।

Robbery: राजधानी बेखौफ लुटेरे…..ऑयल डलवाने पहुंचे पेट्रोल पंप, पाउच काटने के लिए झूका कर्मचारी, जेब में रखे 39 हजार रुपए लेकर हुए फरार

जो कि 30,000 जप्ती किया। इस प्रकार मामले में 4,00,000 रुपये के सोने चांदी के जेवर एवं 80,000 रुपये नगद बरामद किया गया है। शेष 3.20 लाख खर्च करना बताया। तीनों आरोपियों शिवम गुप्ता , राजकुमार दुबे, नीरज द्विवेदी सभी निवासी सिवनी को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button