Dhamtari: स्वास्थ्य क्षेत्र में शोक की लहर, शहर के बड़े डॉक्टर की मौत, कोरोना से थे संक्रमित


संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) कोरोना संक्रमण से धमतरी शहर के चिकित्सक एवं ओजस्वी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. आरएस ठाकुर का गुरूवार को उपचार के दौरान रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में निधन हो गया है. डॉ. ठाकुर ने अपने चिकित्सकीय कार्य की शुरूआत मसीही अस्पताल धमतरी से की थी.वे 42 वर्षों तक डॉक्टर के रूप में लोगों की सेवा करते रहे. स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर के रूप में भानुप्रतापपुर, कांकेर, धमतरी में भी सेवा दे चुके हैं. वर्ष 2003 में अपना स्वयं का प्राइवेट नर्सिंग होम ओजस्वी के नाम से प्रारंभ किया.
Corona के आज कुल 2434 नए केस, मौत का आकड़ा 700 पार पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन
6 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (Dhamtari) जहां उन्होंने गुरूवार सुबह अंतिम सांस ली. (Dhamtari) डॉ. आरएस ठाकुर अपनी पत्नी, बेटा डॉ. राहुल, बहु रागिनी ठाकुर, बेटी डॉ. रिनी ठाकुर का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं.उनके निधन पर धमतरी स्वास्थ्य क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है.
It is in point of fact a great and useful piece of information. I am happy that you just shared this helpful information with us. Please stay us informed like this. Thank you for sharing.
Incredible! This blog looks just like my old one! It’s on a totally different subject but it has pretty much the
same page layout and design. Great choice of colors!