Dhamtari: शराब बनी मौत की वजह, पानी में गिरा, टूटी सांसे, पुलिस जांच में जुटी


संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपेला में अत्यधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की पुलिया में गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
(Dhamtari)मिली जानकारी के मुताबिक सुपेला निवासी (42) वर्षीय दीपक देवांगन अपने दो साथियों के साथ पुलिया के ऊपर बैठकर शराब पी रहा था। अत्यधिक नशे में होने के कारण वह चलने में असमर्थ था। तभी उनके दो साथी गांव गाड़ी ले लेने पहुंचे। वापस लौट कर देखा तो दीपक नीचे गिर चुका था।
Blast: चीख पुकार से दहली मुंबई, जोरदार ब्लास्ट से मचा हड़ंकप, 20 लोग घायल
(Dhamtari)थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में अत्यधिक शराब पीने से गिरने के बाद मौत प्रतीत हो रहा है। दीपक नशे में था और उसे गाड़ी में ले जाने के लिए उसके साथी गांव पहुंचे थे। सरपंच को खबर करने के बाद जब लौटे तो देखा दीपक पानी में गिर चुका था। ग्रामीणों की रिपोर्ट पर सुबह लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
tadalafil pills tadalafil 30 mg
tadalafil tablets