देश - विदेशक्राईम

उन्नाव में निर्भया कांड जैसी दरिंदगी, दलित लड़की से रेप के बाद हत्या

नई दिल्ली। उन्नाव में निर्भया कांड जैसी दरिंदगी का मामले सामने आया है. यहां आरोपी युवक 10 नवंबर को दलित युवती से उसके घर मिलने पहुंचा. युवती घर में अकेली थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि वो शक्तिवर्धक दवा की ओवरडोज खाकर वहां पहुंचा था. इस दौरान जबरदस्ती की और युवती के साथ संबंध बनाए. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी.

युवती की हालत बिगड़ने पर युवक डरकर वहां से भाग गया. उधर, अधिक खून बहने से युवती की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. घटना के बाद पुलिस के हाथ युवती का मोबाइल फोन लगा. इसी के जरिए पुलिस आरोपी युवक तक पहुंची. दोनों की वाट्सऐप चैट ने पुलिस के लिए जांच काफी आसान कर दी.

लगातार लोकेशन बदल रहा था

पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला हैवान रामबरन उर्फ राज गौतम पुत्र जुग्गी लाल निवासी रावतपुर थाना माखी है. आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इस पर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद ली.

अधिक खून बहने से हुई युवती की मौत

पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि सूचना मिली कि वो लखनऊ बाईपास के पास सम्राट होटल के आसपास मौजूद है. यहीं से पुलिस ने उसे सुबह 8 बजे गिरफ्तार कर लिया. घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि आरोपी ने शक्तिवर्धक दवाइयों की ओवरडोज लेकर युवती के साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया. अधिक खून बहने से युवती की मौत हुई थी. आरोपी के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म व अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. 

Related Articles

Back to top button