गरियाबंद
Corona: अब इस पंचायत के सरपंच मिले कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, रायपुर के निजी अस्पताल में कराया था जांच


रवि तिवारी@गरियाबंद। (Corona) देवभोग ब्लॉक के दीवानमुड़ा पंचायत के सरपंच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सरपंच को खासी और बुखार की शिकायत होने पर उन्होंने रायपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना जांच करवाया था। जहां वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
(Corona) सरपंच ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें खासी हो रही थी,और बुखार भी था। जिसके बाद वे रायपुर के एक निजी अस्पताल में जांच करवाने गए थे।(Corona) जहां उनका कोरोना जांच भी किया गया। जहां वे पॉजिटिव पाए गए। सरपंच ने बताया कि वे एंटीजन टेस्ट किट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
570698 841645Up to now, you demand to term of hire an absolute truck or van and will also be removal equipments to valuable items plus have a look at the new destination. From the long run, which finish up with are few things except anxiety moreover stress and anxiety. removals stockport 583175