Chhattisgarh

Corona: इन जिलों में पहली बार नहीं मिला कोई संक्रमित, प्रदेश में 853 नए मरीज, 14 मरीजों की मौत

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है। आज प्रदेश में 853 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 1104 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 14 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3263 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Corona: आज सुबह पीएम के लाइव प्रसारण में शामिल हुए थे पूर्व मंत्री बृजमोहन…शाम को रिपोर्ट आई पॉजिटिव….अब कई नेताओं को होना पड़ सकता है क्वारंटाइन

(Corona)स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रायपुर में सर्वाधिक मरीज 155, जबकि दुर्ग में 84, राजनांदगांव में 72,  बालोद में 32, बेमेतरा में 12, कवर्धा में 8, धमतरी में 52, बलौदाबाजार में 18, महासमुंद में 23, गरियाबंद में 11, बिलासपुर में 94, रायगढ़ में 61, कोरबा में 49, जांजगीर में 39, मुंगेली में 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5, सरगुजा में 39, कोरिया में 36, सूरजपुर में 00, बलरामपुर में 15, जशपुर में 19,  बस्तर में 7, कोंडागांव में 9, दंतेवाड़ा में 4, सुकमा में 2, कांकेर में 5, नाराणपुर में 00, बीजापुर में 00 मरीज मिले हैं।

Corona: दाऊद के भतीजे की मौत, कराची के अस्पताल में ली अंतिम सांस, कोरोना से था संक्रमित

(Corona)आज 853 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 73 हजार 279 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 55 हजार 257 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 14 हजार 759 हो गई है।

Related Articles

Back to top button