देश - विदेश

Corona News: देश में तीसरी लहर इसी महीने, अक्टूबर में पीक पर रहेगा कोरोना, IIT कानपुर और हैदराबाद क एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट

नई दिल्ली। (Corona News) कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में पीक पर रहेगी. इसे लेकर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें आईईटी हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्लीर मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे. बता दें कि इससे पहले दूसरी लहर को लेकर इन्होंने अंदेशा जाहिर किया था, जो कि सटीक था. गणित के मॉडल के आधार पर यह भविष्यवाणी हुई है. शोधकर्ता के अनुसार कोरोना को घातक होने से रोकने के लिए टीकाकरण तेज करना होगा.

(Corona News) शोधकर्ताओं का मानना है कि तीसरी लहर कोरोना की दूसरी लहर के अपेक्षा कम घातक होगी. फिर भी सावधानी जरूरी है. तीसरी लहर में हर रोज 1 लाख केस सामने आ सकते हैं. अगर हालात खराब होने पर 1.50 लाख केस हर रोज देखने को मिलेगे.

Video: बृहस्पति सिंह पर भड़के राज्यसभा सांसद……जानिए विधायक को लेकर रामविचार नेताम ने क्या कहा….

दूसरी लहर में भारत में रोज 4 लाख से भी ज्यादा केस सामने आए थे. फिर 7 मई के बाद संक्रमण आहिस्ता-आहिस्ता कम होने लगे थे. (Corona News) शोधकर्ता मानते हैं कि तीसरी लहर में कोरोना के केस कितने बढ़ेंगे यह महाराष्ट्र और केरल या फिर ज्यादा केसों वाले राज्यों की स्थिति पर निर्भर है.

Related Articles

Back to top button