छत्तीसगढ़महासमुंद

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोग घायल

महासमुंद। जिले के सराई पाली में शीतला मंदिर के सामने हादसा हुआ है। ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें 108 की सहायता से सराईपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक सराईपाली शहर में गौरव पथ का निर्माण चल रहा है। जिसके कारण लोगों को रास्ते से गुजरने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य की वजह से हर रोज हादसे हो रहे हैं। आज दोपहर भी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार की। बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद तीनों आंधे घंटे तक रोड पर पड़े रहे। काफी देर बाद 108 मौके पर पहुंचा और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button