परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के राजिम से लगे दूधकईयां गांव में बीते दिनों शिव मंदिर में हुए तोड़फोड़ के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, और हिंदू समाज के लोगों ने नेशनल हाइवे 130 सी पर चक्काजाम किया। दरअसल हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है, कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कहकर चक्काजाम को समाप्त कराया गया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। विरोध के चलते नेशनल हाईवे 130 सी पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। तपती गर्मी और लंबा जाम लोगों को हलाकान कर दिया। यातायात फिर से शुरू होने के बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।