Corona Effect: 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान, शाम 6 से सुबह 4 बजे तक रहेगा प्रभावी, शादी में शामिल होने वालों की संख्या घटी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश


इंफाल । (Corona Effect) कोरोना के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
(Corona Effect) इसी के साथ मणिपुर सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। जो कि शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगा। अगर संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आई तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
CM ने शिवरीनारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना , प्रदेश के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना
(Corona Effect) इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं को नवीनतम आदेश से छूट दी गई है। बात करें शादी और समारोह को तो उसमें शामिल होने की संख्या 20 हो गई है।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा सरकारों ने की है। वहीं दिल्ली, मुंबई, राजस्थान बाकी राज्यों में बाहर से आने वाले लोगों को अपनी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट साथ लानी होगी. नहीं तो स्टेशन, एयरपोर्ट पर उनका रैडम टेस्ट होगा।
862314 257634I need to admit that that is one fantastic insight. It surely gives a company the opportunity to have in around the ground floor and really take part in producing a thing special and tailored to their needs. 244547
76836 29611Yay google is my world beater aided me to find this outstanding web site ! . 603121