कोरबाक्राईम

Korba: पति ने पहली पत्नी पर धारदार हथियार से किया वार, एक हाथ कटा, बेटे का हक मांगने गई थी महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कोरबा। (Korba) बेटे का हक मांगने गई पहली पत्नी पर पति ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में उसका एक हाथ कट गया. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक (Korba) मामला पसान थाना क्षेत्र के पनगंवा का है. जहां एक पति ने अपनी पहली पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

SBI Technology Upgrade: सेवाएं बंद, नेटबैंकिग ठप, 300 मिनट तक SBI के सेवाओं पर लगा ब्रेक

शंकुतला धर्मपाल की पहली पत्नी है. जो कि कुम्हारीदर्री की रहने वाली है. हर रोज के झगड़े से तंग आकर महिला मायके चली गई थी. इसी बीच उसका पति दूसरी शादी कर लिया. जब उसे इस बारे में जानकारी मिली तो अपने बेटे का हक मांगने अपने पति के पास पहुंची. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. तैश में आकर आरोपी पति ने उस पर सब्बल से हमला कर दिया. बहरहाल महिला का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button