Chhattisgarh

Chhattisgarh: सत्याग्रह, जेल भरो, और धरना प्रदर्शन, 8 जनवरी को देशभर में आंदोलन, करेंगे ये मांग

रायपुर। (Chhattisgarh) देश के किसान आंदोलन पर है, मजदूरों ने 26 नवम्बर को अभूतपूर्व हड़ताल की। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अपने कारपोरेट परस्ती में देश विरोधी नीतियों को ही आगे बढ़ाने में लगी है। (Chhattisgarh) सरकार के इन कदमों का जबरदस्त विरोध करने तथा किसान मजदूर आन्दोलन के आवाज को मजबूत करने सीटू ने  8 जनवरी को देश भर में धरना, प्रदर्शन, घेराव, जेल भरो आंदोलन का आव्हान किया है ।

Gariyaband: आश्वासन ना मिलने से नाराज पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ, किया सद्बुद्धि यज्ञ, कही ये बात

(Chhattisgarh) इस आंदोलन के तहत सीटू की ओर से दोपहर 12 बजे बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन/ सत्याग्रह आयोजित आन्दोलन किया जाएगा ।  सीटू के राज्य सचिव धर्मराज महापात्र ने बताया कि इस आन्दोलन के जरिए सीटू

 मजदूर विरोधी चारों  श्रम संहिता को रद्द करने, समेत  सभी  के लिए निशुल्क सार्वभौमिक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने कि मांग करेंगे ।

Related Articles

Back to top button