Chhattisgarh

Chhattisgarh: कुम्हारी सीमा पर होगी जांच….अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालक और हेल्पर की होगी जांच…जिला प्रशासन का निर्देश

रायपुर। (Chhattisgarh) जिले के कुम्हारी क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों में सवार वाहन चालक व हेल्पर की कोरोना जांच होगी।

(Chhattisgarh) सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने सीमा क्षेत्र से बाहर आने वाले लोगों के जांच का प्रस्ताव रखा था। लेकिन जाम की वजह से इस प्रस्ताव को नकार दिया गया।

Corona Effect: शादी करने वाले सावधान! 100 से अधिक मेहमानों की लिस्ट ना करें तैयार…जिला प्रशासन ने जारी किये निर्देश..पढ़िए

(Chhattisgarh) रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया कि फिलहाल प्रयोग के तौर पर कुम्हारी से इसकी शुरूआत की जा रही है। अन्य प्रांतों से आने वाले ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर की आरटीओ जांच नाका में टेस्ट किया जाएगा।

Durgs Case: अब कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB ने मारा छापा..पूरे घर की ली तलाशी.. दोनों को टीम ने भेजा समन…पढ़िए

साथ ही राजधानी के सभी बाजारों के दुकानदार व सब्जी बाजारों में भी समय-समय पर कोरोना जांच करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। फिलहाल रायपुर जिले की सीमाओं पर कोरोना जांच व्यवस्था नहीं की जा सकती।

Related Articles

Back to top button