
रायपुर। (Corona Update) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज प्रदेश में कुल 1998 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1239 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर- 479, दुर्ग- 247, कांकेर- 57, राजनांदगांव- 104, महासमुंद- 46, धमतरी- 78, रायगढ़- 78, दंतेवाड़ा- 12, बालोद- 72, बिलासपुर- 84, सरगुजा- 48, मुंगेली- 01, जांजगीर- 92, गरियाबंद- 13, कोरबा- 15, बस्तर- 109, नारायणपुर- 55, सूरजपुर- 65, बलरामपुर- 15, बलौदाबाजार- 157, बेमेतरा- 17, कोरिया- 14, कवर्धा- 44, जशपुर-16, कोण्डागांव-32, बीजापुर-46 और अन्य राज-02 मरीज शामिल हैं।
Nepal: हरकतों से बाज नहीं आ रहा नेपाल, फिर उठा रहा भारत विरोधी कदम, अब इन भारतीय क्षेत्रों में करने जा रहे ये काम
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 88181 संक्रमित मरीजों की पुष्टि (Corona Update) हुई है। इनमें (Corona Update) से 49564 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 690 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 37927 मरीजों का उपचार जारी है।