देश - विदेश

Corona Effect: शादी करने वाले सावधान! 100 से अधिक मेहमानों की लिस्ट ना करें तैयार…जिला प्रशासन ने जारी किये निर्देश..पढ़िए

नोएडा। (Corona Effect) दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली से सटे नोएडा में भी जिला प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया. दिल्ली से सटे सभी बार्डर पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा बार्डर पर आने जाने वालों लोगों का जांच कर रहे हैं.

Chhattigsrah: कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर लगेगा ब्रेक….जिला प्रशासन ने जारी किये ये निर्देश

(Corona Effect) इधर नोएडा जिला प्रशासन ने शादी समारोह को लेकर बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के बाद नोएडा में शादी समारोह में केवल 100 लोग एकत्रित हो सकेंगे. (Corona Effect) पहले शादी समारोह सहित अन्य दूसरे कार्यक्रमों में 200 लोगों के शिरकत करने की अनुमति थी.

Durgs Case: अब कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB ने मारा छापा..पूरे घर की ली तलाशी.. दोनों को टीम ने भेजा समन…पढ़िए

गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब किसी भी समारोह में अधिकतम 100 व्यक्ति ही भाग ले सकेंगे.शासन के इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी लोगों से कहा है कि आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह में 100 से ज्यादा शख्स हिस्सा नहीं लेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है. शादी जैसे कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों के शिरकत करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि प्रशासनिक और अन्य संबंधित अधिकारी ऐसे कार्यक्रमों पर नजर रखेंगे. अधिकारी इसके संबंध में अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करेंगे.

Related Articles

Back to top button